गूगल सेफ कै सेवेब ब्राउजिंग को सुरक्षित बनानेमेंसहायता करती है?

हरीश पी ने २९ अप्रैल को पोस्ट किया

गूगल सेफ कै सेवेब ब्राउजिंग को सुरक्षित बनानेमेंसहायता करती है?

सबसे पहले सुरक्षा- इस उद्देश को ध्यान में रखकर गूगल लगातार मोबाईल की दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिये प्रयासरत है। अब इस विशाल सर्च इन्जिन बनाने वाले ने गूगल प्ले प्रोटेक्ट एप बना कर सभी एन्ड्राइड फोन पर सुरक्षित ब्राउजिंग सम्भव कर दिया है। गूगल ने वेब व्यू भाग(कम्पोनेन्ट वेब व्यू) में सुरक्षित ब्राउजिंग सुविधा जोड़ दी है जिससे एन्ड्राइड एप केवल उपयोग कर्ता को उचित सामग्री ही दिखलाता है। वेब व्यू६६ के आने से ब्राउजिंग की दुनिया में एक क्रान्ति ला दी है।

सेफ ब्राउजिंग के मुख्य बिन्दु ये हैंः

  • यह हर बार काम करती है जब भी उपयोग कर्ता किही लोकप्रिय साईट का कोई पेज खोलता है या गूगल प्ले स्टोर से कोई एप डाउनलोड करता है।
  • यह इससे जुड़ी सभी एप्स को उपयोग कर्ता को जब भी कोई शंकास्पद सामग्री डालने का प्रयास करता है तो चेतावनी देने में सक्षम बनाता है
  • इस प्रकार उपयोग कर्ता के जाने बिना ही उसको सुरक्षित रखता है
  • यह सुरक्षा गूगल के सभी मंच जैसे क्रोम, एन्ड्राइड, एडसेन्स एवं जीमेल में उपल्ब्ध है इस प्रकार यह दुनियाभर में तीन अरब से ज्यादा यंत्रों को सुरक्षित रख रहा है
  • यह पचास अरब एप्स को असुरक्षित बता चुकी है
  • सेफ ब्राउजिंग फिशिंग, टोरजन्स, रेनसमवेयर को रोक देता है और स्पाज्म, फ्राड (धोखाधड़ी) एवं रूटिग (घुसपेठ) आदि से सावधान करता है। यह मेलवेयर को पहचान कर उसे आपके यंत्र तक पहुँचने से पहले ही हटा देता है
  • सेफ ब्राउजर बच्चों से लेकर बड़ो तक सबके लिये सुरक्षा प्रदान करता है
  • सेफ ब्राउजिंग फिशिंग, टोरजन्स, रेनसमवेयर को रोक देता है और स्पाज्म, फ्राड (धोखाधड़ी) एवं रूटिग (घुसपेठ) आदि से सावधान करता है। यह मेलवेयर को पहचान कर उसे आपके यंत्र तक पहुँचने से पहले ही हटा देता है
  • सेफ ब्राउजर बच्चों से लेकर बड़ो तक सबके लिये सुरक्षा प्रदान करता है

यह आपके बच्चों को सुरक्षित ब्राउजिंग किस प्रकार मदद करता है?

हमारे तकनीक प्रेमी बच्चों के लिये इन्टरनेट उनके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है, माता पिता को उन्हें इन्टरनेट या फोन पर नुकसान दायक सामग्री व एप्स से बचाने के लिये और अधिक ध्यान रखना पड़ता है। उनके इस भार को कम करने के लिये सेफ ब्राउजिंग हरएक के लिये एक वरदान है, जो अपने बच्चों को अवान्छित सामग्री से दूर रखना चाहते हैं।

माता पिताओं की इस परेशानी को दूर करने के लिये, कई पेरेन्टल कन्ट्रोल एप्स एन्ड्राइड व आईओएस के लिये मोबाईल तथा लेपटाप दोंनो के लिये उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ के लिये भुगतान करना पड़ता है जबकि मुफ्त में भी कई एप्स उपलब्ध है।

बच्चों के लिये आसान मुफ्त एप्स व ब्राउजर जो गूगल प्ले पर उपलब्ध हैंः

  • ये एप मुखर एवं कपटी वेब साईट्स को रोक देती हैं। यह सर्च परिणाम को बड़े थम्बनेल रूप में दिखाती है जिसे बच्चों को देखना आसान है।
  • गूगल व्यक्तिगत सर्च से लेस यह गूगल सेफ सर्च तकनीक का उपयोग कर सेक्स संबन्धी सामग्री वाली साईट्स की पहचान कर उन्हें बच्चों की पहुँच से दूर रखती है।
  • यह आपके बच्चों को केवल आपके द्वारा अनुमोदित साईट्स ही देखने देती है। यह बच्चों के लिये सुरक्षित रूप से काम करती है तथा पासवर्ड से संरक्षित है। आप इसमे आसानी से अपनी इच्छा अनुसार बदलाव कर सकते हैं।

मुफ्त एप्स ये हैः

  • यह एप बच्चे का स्थान, काल्स,स्क्रीन गतिविध और एप्स रोकने का प्रबन्धन व निगरानी करती है।
  • यह एक एप लांचर है जो केवल अनुमोदित एप,गेम अथवा साईट का ही उपयोग करने देता है।
  • किड्स प्लेस- यह पेरेन्टल कन्ट्रोल के लिये सर्वोत्म एप्स में से एक है जो किड्डोवेयर द्वारा विकसित की गयी है। इसमें कई शानदार विशेषतायें जैसे गल्ती से बाहर निकल जाने पल जहाँ छोड़ा था वहीं से शुरू होना, केवल चयनित डाउनलोड्स और इन्सटाल्ड एप को ब्लाक करने की क्षमता।

बच्चों की सेफ ब्राउजिंग के लिये भुगतान वाली एप्सः

  • Google Family Link
  • Norton Family Premier
  • Kaspersky Safe Kids
  • Zift
  • Qustodio

आईये हम मिलकर बच्चों की डिजिटल दुनिया को पेरेन्टल कन्ट्रोल एप के जरिये सुरक्षित और उनके विकास में सहायक बनायें। किड्स प्लेस जैसी पेरेन्टल कन्ट्रोल एप डाउनलोड कर सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा इन्टरनेट पर केवल स्वस्थ सामग्री ही देखे।

FREE LINK for Safe Browser Parental Control – Blocks Adult Sites

Your kids can only use those apps and won’t get a chance to intrigue in your personal life. सभी उपलब्ध विडियो को मेनेज करने के लिये सेफ ब्राउजर और किड्स प्लेस विडियो प्लेयर को डाउनलोड करना न भूलें।

Free Safe Browser Link

मुफ्त सेफ ब्राउजर एप लिंक – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kiddoware.kidsplace

Comments are closed.
Delightful deal: Get 20% off our top-rated parental control app! 20% Off.  
This is default text for notification bar